मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

5 साल बाद रोशनी से जगमग हुआ रोहटा रोड रेलवे ओवर ब्रिज


कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने रोहटा रोड रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर स्ट्रीट लाइटों का किया उद्धघाटन

गायत्री चेतना केंद्र शांतिकुंज परिवार के पूज्य गुरुओं ने विधि विधान से कराया लाइटों का लोकार्पण

रोहटा रोड पुल पर जली स्ट्रीट लाइट

मेरठ- रोहटा रोड रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण सन 2015 में पूर्ण कर लिया गया था ब्रिज के ऊपर पथ प्रकाश हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा लगभग 40 स्ट्रीट लाइट के पोल स्थापित किए गए थे जिस फर्म द्वारा पोल लगाए गए थे उसके द्वारा स्ट्रीट लाइटों से संबंधित कुछ उपकरण नहीं लगाए गए थे जिस कारण 5 साल से सभी लाइट बंद पड़ी थी। मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नवंबर 2020 दीपावली से पहले भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक ए के सिंह से कवि नगर गाजियाबाद में स्थित कार्यालय पर मुलाकात की और सभी स्ट्रीट लाइटों को संचालित कराने की मांग उठाई । तदोपरांत 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक द्वारा नगर निगम मेरठ को पत्र जारी कर स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव हेतु पत्र जारी किया गया उसके बाद दुष्यंत रोहटा नगर आयुक्त मनीष बंसल व पथ प्रकाश निरीक्षक राजेश चौहान से मिले और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के पत्र का हवाला देते हुए समन्वय बनाकर स्ट्रीट लाइटों को संचालित कराने की बात कही जिस पर नगर आयुक्त मनीष बंसल के आदेश के बाद पथ प्रकाश निरीक्षक राजेश चौहान ने तीव्रता दिखाते हुए सभी उपकरण प्रयुक्त कर सभी स्ट्रीट लाइटों को संचालित कराया जिनका उद्धघाटन दिन रविवार को गायत्री चेतना केंद्र शांतिकुंज परिवार ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल द्वारा लोकार्पण किया गया इस मौके पर प्रकाश निरीक्षक राजेश चौहान, भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, मंडल अध्यक्ष अमित तोमर, रोहटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार, राकेश प्रधान, देव कुमार मलिक, राहुल चौधरी, पूर्व महानगर मंत्री प्रमोद गोयल, प्रवीण गर्ग, ओमकार सहारण, मोहित चौधरी, पीके सक्सेना, देव कुमार सोनी, विनोद सैनी, तरुण गुर्जर, मुकेश शर्मा, अमित अत्री, अनिल मौर्या, आकाश हुड्डा, समरेंद्र चौधरी, अनिल सैनी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जयंती समारोह एवं नव सृजित संस्कृति विभाग की सिद्ध पीठ का उद्घाटन

व्यापारियों का शोषण बंद नहीं हुआ तो जी एस टी दफ्तर पर कर देंगे तालाबंदी- पं0 आशु शर्मा

Ankit Gupta

जुलाई अंत तक पूर्ण कराये शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार का कार्य-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News