मेरठ।पुलिस कर्मियों का रुआब बदमाशो पर तो चलता नही ।लेकिन आम जनता को पुलिस अपनी वर्दी और डंडे का रौब दिखती है।ऐसा ही मामला मेरठ के इंदिरा चौक का सामने आया है जहां चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने एक आदमी को डंडा मार दिया और ठंडा लगने से आदमी घायल हो गया।
दरअसल मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के इंदिरा चौक पर बनी हाशिमपुरा चौकी का है जहां पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था जिस दौरान बेगम पुल से शाहनवाज नामक व्यक्ति अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था जब इंदिरा चौक पर पहुंचा तो वहां खड़े पुलिसकर्मी ने शाहनवाज को डंडा दिखा कर रोकने का इशारा किया जिस से वह डंडा आदमी की नाक पर जा लगा और शहनवाज की नाक से खून बहने लगा।जब पीड़ित शाहनवाज ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने शाहनवाज पर समझौते का दबाव बनाया ओर कराकर उसका इलाज कराने की बात कही।