200 मीटर रेस ए 800 मीटर रेस ए 1500 मीटर रेस आदि में लिया प्रतिभाग
स्कूल में सभी प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
मेरठ- मोदीपुरम वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया के छात्रों ने डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन मेरठ द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2021 व् 12 जनवरी 2021 में आयोजित 54 वी यूपी स्टेट एनुअल एथलेटिक चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इवेंटो में पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट हासिल किया,
कोच रविंदर कुमार सिंह के मार्गदर्शन में छात्रा ईशा प्रवीन, श्रुति चौहान, ख़ुशी शर्मा, अंजलि आदि ने इस चैंपियनशिप के विभिन्न इवेंटो जैसे कि 200 मीटर रेस ए 800 मीटर रेस व 1500 मीटर रेस आदि में प्रतिभाग किया।
चैंपियनशिप के आयोजक डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन मेरठ के पदाधिकारी अनू कुमार ने प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी ऐसे मुकाबलों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेने की सलाह दी।
वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजित कुमार, निदेशक प्रशासन सलीम,वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान, प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ए वाईस प्रिंसिपल शुभम चौहान ए सीनियर कोऑर्डिनेटर कपिल शर्मा व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।