बिनौली- माखर पुलिस चौकी पर शनिवार की देर शाम चैकिंग के दौरान एसटीएफ मेरठ व बिनौली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजारी गोकश बदमाश घायल हुआ है। इस दौरान उसका साथी भाग निकला। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो हुआ है।
बड़ौत की ओर से बाईक पर एक इनामी गोकश के आने की सूचना पर एसटीएफ मेरठ एसआई संजय सौलंकी व बिनौली थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार सिंह पुलिस की संयुक्त टीम के साथ माखर पुलिस चौकी पर चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक बाईक पर सवार दो युवक आये जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी बाईक को सिरसली की ओर जाने वाले रजवाहे पर दौड़ा दी पुलिस ने उनका पीछा किया तो उनकी बाईक फिसल कर गिर गयी, पुलिस के नजदीक आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी बचाव में आत्मरक्षा के लिये पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की जिसमें 25 हजार का इनामी जाहिद जंगली पुत्र सलीमू निवासी ओसिक्का घायल हुआ है। इस दौरान उसका दूसरा साथी गन्नो के खेतों में छुप कर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही जितेंद्र कुमार भी घायल हुआ है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने कॉम्बिंग की लेकिन उसका कहीं कोई पता नही चल सका। इंपेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया गोकश गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहा था इस पर मेरठ बागपत के थानों में गोकशी के अनेकों मुकदमें पंजीकृत है।