मेरठ- रिजर्व पुलिस लाइन जनपद मेरठ में पुलिस लाइन के आवास छोटे होने के कारण बच्चों एवं प्रतियोगी युवाओं को अध्ययन के लिए एकान्त स्थान की समुचित व्यवस्था न होने एवं उनकी पढ़ाई में हो रही समस्या के निराकरण हेतु वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन जनपद मेरठ के तत्वाधान में सोशल पुलिसिंग के अन्तर्गत बच्चों एवं प्रतियोगी युवाओं के लिए ‘‘वामा सारथी पुलिस अध्ययन कक्ष’’ का उद्घाटन
शालिनी सभरवाल धर्मपत्नी राजीव सभरवाल अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ के कर-कमलों द्वारा स्वाती त्रिपाठी धर्मपत्नी प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ और ऋचा साहनी धर्मपत्नी अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ की उपस्थिति में किया गया। वामा सारथी पुलिस अध्ययन कक्ष में समाचार पत्र/पत्रिकाएं, पुस्तकें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित मैंगजीन आदि उपयोगी सामग्री उपलब्ध हैं, जिससे बच्चे एवं प्रतियोगी युवा लाभांवित हो सकेंगे। उद्घाटन के दौरान अतिथिगण द्वारा बारी-बारी उपस्थित समस्त पुलिस अधि0/कर्म0 को पुलिस लाइन्स में आवासित बच्चों एवं प्रतियोगी युवाओं को ‘‘वामा सारथी पुलिस अध्ययन कक्ष’’ में बिना किसी प्रकार के शोरगुल के एकान्त में बैठकर अध्ययन करने को प्रेरित किया गया।
previous post