मेरठ – आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम, जिलाधिकारी के0 बालाजी, अपर आयुक्त रजनीष राॅय, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह ने लाला लाजपत राॅय स्मारक मेडिकल कालेज में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का प्रथम चरण सफलतापूर्वक आज पूर्ण हो गया है व द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है।
आयुक्त ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गाईडलाईन व प्रषासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों के फलस्वरूप कोरोना महामारी के मरीजो में कमी आंकी गयी है। उन्होने कहा कि लेकिन सावधानी व सतर्कता बनाये रखना अत्यंत आवष्यक है साथ ही सोषल डिस्टेनसिंग का पालन करना, हाथो को समय-समय पर धोना व सैनेटाईजर लगाना तथा माॅस्क का उपयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन प्रभावषाली है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि वह स्वयं समय समय पर कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक करते रहे है तथा मेडिकल कालेज व अन्य अस्पतालों का निरीक्षण भी किया गया है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनीष राॅय, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, नगर मजिस्ट्ट्रे एस0के0 सिंह, प्राचार्य एलएलआरएम मेडिकल कालेज डा0 ज्ञानेन्द्र सहित अन्य चिकित्सकगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।