मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एन0सी0सी0 गान के साथ हुआ शिविर का समापन

70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 मेरठ द्वारा आयोजित संयुक्त र्वााक प्रिक्षण शिविर- 270, 70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0, मेरठ

मेरठ- 70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित पॉच दिवसीय (01 फरवरी से 05 फरवरी 2021) प्रिक्षण िविर सी0ए0टी0सी- 270 के पॉचवें दिन प्रातः पी0 आई0 स्टाफ द्वारा कैडेटस् को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया गया। सूबेदार गौरी दत्त एवं सूबेदार संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में हवलदार हरविन्दर उत्तम एवं बी0एच0एम0 बिवजीत दास आदि ने कैडेट्स को सुभारती विश्वविद्यालय में फायरिंग के गुण सीखाते हुए फायरिंग का अभ्यास कराया। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल मनी धवन तथा कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियाल ने फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया। फायरिंग के उपरान्त सभी कैडेट्स को वापस शिविर में लाया गया। शिविर में हवलदार संतो कुमार ने कैडेटस् को सेकन फार्मेन एवं उसके प्रकार के विय में अवगत कराया। हवलदार उदय कान्त ने कैडेटस् को जमीन और क्षेत्र की बनावट एवं उसका उपयोग विय पर विस्तारपूर्वक समझाया। नायब सूबेदार नरेन्द्र सिंह ने कैडेटस् को सेना संगठन एवं सेना के रैंक के विय में जानकारी दी। कैप्टन (डा0) अवधे कुमार ने कैडेटस् को प्रदूषण नियन्त्रण एवं कचरा प्रबन्धनष् के विय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया तथा कैडेटस् को प्रदूण नियन्त्रित करने एवं गन्दगी न फैलाने हेतू प्रेरित कर शपथ दिलाई। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियाल ने कैडेट्स को कैम्प में सिखाये गये सैन्य प्रिक्षण से सास्त्र सेना बलों में अजीविका बनाने हेतू प्रेरित किया इसके साथ कैडेटस् को आर्दा नागरिक बनने हेतु शपथ दिलाई गयी। कैम्प कमानडेन्ट ने कैडेटस् को उनके कठिन प्रिक्षण हेतू शबासी देते हुए उज्जवल भविय की शुभकामनायें दी। कैम्प कमानडेन्ट के सम्बोधन के बाद कैडेट्स ने एन0 सी0 सी0 गान गाया तथा उसके बाद तीन बार भारत माता की जय बोलकर विधिवत समापन किया गया तत्पचात् कैडेटस् अपने अपने गंतव्य स्थलो की ओर प्रस्थान कर गये।
मध्याह्नन भोजन के उपरान्त कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियाल ने कैम्प में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र का वितरण किया।

कैम्प में 70 यू0पी0 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल मनीष धवन, कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियालए डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल गुरसतेन्द्र सिंह, कैप्टन अवधेश कुमार, कैप्टन मानिक चन्द जैन, सूबेदार मेजर ण कुमार, सूबेदार गौरी दत्त, बी0एच0एम0 बिवजीत दास, हवलदार टी श्रीनिवाससुल्लू, हवलदार घार सिंह, हवलदार हरविन्दर उत्तम, लांस हवलदार रणजीत सिंह एवं नायक पाटिल दिने प्रधान सहायक अजय कुमार, वरिठ सहायक कौल गौड, राके रोन, सुरेश पाराशर, कनिठ सहायक हिमानु यादव एवं शिवानी सजवान आदि उपस्थित रहें।

Related posts

कोरोना योद्धा डाक कर्मियों को किया सम्मानित

राजकीय बालगृह बालक सूरजकुंड में बालको को साबुन किट की गयी वितरित

Ankit Gupta

राज्यपाल ने किया 10 आंगनबाडी कार्यकर्त्रियो को किया किट का वितरण

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News