पंख हौसलों की उडान संस्था की अध्यक्षा भावना शर्मा के अथक प्रयास से हुई लडकी की घर वापसी
नौचंदी थाना पुलिस व एसओजी टीम का परिजनों ने जताया आभार
मेरठ- थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर की रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा को विशेष समुदाय के युवक ने जबरन धर्मांतरण कराने और शादी करने के लिए मजबूर कर अपहरण कर लिया था। वही युवती के परिवार के लोगों ने पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा से संपर्क किया। जिसके बाद भावना शर्मा ने तुरंत थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुए बालिका के परिवारजनो को लेकर थाना नौचंदी पहुंची और पूरी घटना की जानकारी थाना नौचंदी पुलिस को दी। वहीं थाना नौचंदी पुलिस और पंख हौसलों की उड़ान की मदद से युवती सकुशल अपने परिवार वालों के पास पहुंच सकी। पंख हौसलों की उड़ान की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि समुदाय विशेष के अमान नाम के युवक ने युवती का अपहरण कर लिया था जो कि पेशे से एक टीचर है और वह बालिका को शास्त्रीनगर सेक्टर 9 स्थित लंदन एज्यूकेशन में बायोलॉजी पढ़ाता है। युवक ने युवती से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो युवती ने अलग-अलग धर्म होने की बात कहकर युवक से पीछा छुड़ाना चाहा, लेकिन युवक नहीं माना और उसके भाई को अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने लगा, वहीं युवती को जबरन मेरठ से दिल्ली जामा मस्जिद भेज कर उसका धर्मांतरण कराने की साजिश रच डाली गई। जिसके बाद युवती को आरोपियों ने दिल्ली के लिए रवाना कर दिया और जामा मस्जिद पहुंचकर उसे वहां रुकने के लिए कहा लेकिन पंख हौसलों की उड़ान की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा और नौचंदी पुलिस की तत्परता ने एक मासूम युवती को शिकार होने से बचा लिया, वहीं पुलिस ने आरोपी अमान को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। युवती के परिवार वालों ने पंख हौसलो की उड़ान की अध्यक्षा भावना शर्मा व जिलाध्यक्ष नीलम राजपूत व थाना नौचंदी पुलिस व एसओजी टीम को धन्यवाद कहते हुए कहा कि आज उनकी और थाना नौचंदी पुलिस की तत्परता से उनकी बेटी सकुशल घर वापसी हो पायी है। वहीं पुलिस ने आरोपी अमान को धारा 366, 506, 3/5 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।