मेरठ – कहा जाता है कि अमर शहीदों के दृढ़ संकल्प ने स्वतंत्रता प्राप्ति को मूर्तिमान किया। अमर शहीदों की याद में प्रदेश में आज से प्रारंभ हुए चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्मारक पर सांय 5:30 बजे पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रगान हुआ व सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा सहित अन्य गायन भी बैंड के माध्यम से किए गए। वहीं रागिनी गायन की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी के दिल पर अमिट छाप छोड़ी।
इस अवसर पर शहीद स्तंभ व शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के निकट दीप प्रज्वलन कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रगान बजाया गया तथा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति भी की गई। रागिनी गायन की प्रस्तुति भी दल द्वारा की गई व अन्य गायन प्रस्तुतियां भी की गई। माननीय विधायक कैंट, अपर पुलिस महानिदेशक, आयुक्त ,जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने शहीद स्तंभ के निकट व शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के निकट दीप प्रज्वलन कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ,आयुक्त अनीता सी मेश्राम ,जिलाधिकारी के बालाजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ,उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण मृदुल चैधरी ,नगर आयुक्त मनीष बंसल ,सीईओ कैंट बोर्ड, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल,सरबजीत कपूर सहित अन्य अधिकारीगण ,विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।