70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 मेरठ द्वारा आयोजित संयुक्त र्वााक प्रिक्षण शिविर- 270, 70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0, मेरठ
मेरठ- 70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित पॉच दिवसीय (01 फरवरी से 05 फरवरी 2021) प्रिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी- 270 के चौथे दिन प्रातः पी0 आई0 स्टाफ द्वारा कैडेटस् को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया गया। सूबेदार संजीव कुमार एवं नायब सूबेदार नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हवलदार उदय कान्त हवलदार संतो कुमार आदि ने कैडेट्स को सुभारती विवविद्यालय में फायरिंग के गुण सीखाते हुए फायरिंग का अभ्यास कराया। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियाल ने फायरिंग रेंज का निरीक्षण कर कैडेटस् को फायरिंग की बारीकियों को विस्तार से समझाते हुए फायरिंग की विाताओं एवं गुणों से अवगत कराया तथा एक अच्छा फायरर बन दे का नाम रोन करने हेतू प्रेरित किया। हवलदार जापान सिंह ने शिविर में कैडेटस् को निानेबाजी के मूल सिद्वान्त, होल्डिंग, ऐमिंग एवं ट्रिगर ऑपरेन के विय में विस्तार से समझाते हुए अभ्यास कराया। इसके पचात् कैडेटस् को दुमन से अपने आपको एवं अपने वाहनों को छिपाते हुए दुमन को नेस्तोनाबूद करने के बारे में विस्तार से समझाया गया। हवलदार सुभा चन्द ने कैडेट्स को ष्सर्विस प्रोटेक्टरष् के बारे में अवगत कराया कैप्टन विक्रम सिंह ने कैडेट्स को पारिस्थितिकी और पर्यावरण विय पर व्याख्यान दिया तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतू प्रेरित किया। सी0ए0टी0सी0- 270 शिविर में मेरठ कॉलेज मेरठ, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं तकनीकी विश्वविद्यालय मेरठ, स्वामी विश्वविद्यालय सुभारती विश्वविद्यालय, शोभित विश्वविद्यालय,मेरठ के 73 बालक एवं बालिका कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।
कैम्प में 70 यू0पी0 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल मनी धवन, कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियालए डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल गुरसतेन्द्र सिंह, कैप्टन अवधे कुमार, कैप्टन मानिक चन्द जैन, सूबेदार मेजर ण कुमार, सूबेदार गौरी दत्त, बी0एच0एम0 बिवजीत दास, हवलदार टी श्रीनिवाससुल्लू, हवलदार घार सिंह, हवलदार हरविन्दर उत्तम, लांस हवलदार रणजीत सिंह एवं नायक पाटिल दिनेश प्रधान सहायक अजय कुमार, वरिठ सहायक कौल गौड, राके रोन, सुरे पारार, कनिठ सहायक हिमानु यादव एवं शिवानी सजवान आदि उपस्थित रहें।