मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

हुकुम सिंह जी के विचारों को जिंदा रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी- डॉ. सोमेन्द्र तोमर

बाबू हुकुम सिंह जी की तृतीय पुण्यतिथि पर हवन व विचार गोष्ठी का आयोजन।

मेरठ- बाबू हुकुम सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर महर्षि विश्वामित्र तपोस्थली गगोल तीर्थ में मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर द्वारा हवन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल व मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर रहे। पंडित ओमपाल शास्त्री ने मन्त्रोच्चार के साथ हवन कराया। हवन के उपरान्त विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुकेश सिंघल ने की। सर्वप्रथम राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भड़ाना ने स्व: हुकुम सिंह के जीवन परिचय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह का जीवन बेमिसाल रहा। उनकी विद्वता का कोई मुकाबला नहीं था। विधायक डॉ सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह उत्कृष्ट कोटि के सांसद थे। उनके विचारों और कार्यशैली को जिंदा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने किसानों, मजदूरों, युवाओ और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। हुकुम सिंह एक नाम नही बल्कि एक इंस्टिट्यूशन थे उन्होंने एक नेता के रूप में ही नही अपितु एक अधिकारी , सैन्य अधिकारी, वकील व किसान के रूप में समाज की सेवा की। हमेशा उनका चिन्तन किसानों और जरूरतमंदो को लेकर होता था। अपने कार्य में कुशल, मधुर व्यवहार और उनकी शानदार कार्यशैली का हर कोई मुरीद था। आगे कहा कि बाबू हुकुम सिंह के बारे में ज्यादा कुछ किसी को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी कार्यशैली से हर व्यक्ति वाकिफ है। कैराना की पहचान बाबू हुकुम सिंह से होती थी क्योंकि उन्होंने अपने व्यवहार और कार्यशैली से जो पहचान दी, वह अविस्मरणीय है। सात बार कैराना सीट से विधायक चुना जाना बाबू हुकुम सिंह की लोकप्रियता और जनता के हक में खड़े रहने का परिचायक है। साथ ही बाबू जी के बताये हुए रास्ते पर चलने का आह्वान भी किया। मुकेश सिंघल ने कहा कि वह विराट व्यक्तित्व के कारण ही सर्वमान्य थे। हर दल का नेता उनका सम्मान करता था। संसदीय कार्यों और सामाजिक न्याय के साथ ही किसान, गरीबों के लिए हमेशा ही वह संघर्षरत रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजीत सिंह, पूर्व विधायक विनोद हरित, हरपाल सैनी, अंजू वारियर, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. वकुल रस्तोगी, जयकरण गुप्ता, लोकेश गुप्ता, विनीत शारदा, जगरूप प्रधान, हरीश चौधरी, डॉ. अशोक, वर्षा कौशिक, सुनील भाटी, कमल दत्त शर्मा, नितिन कसाना, सुरेंद्र नागर आदि लोगो ने अपने विचार रखे। विचार गोष्ठी के बाद सभी लोगो ने बाबू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, मनीष प्रजापति, दीपक वर्मा, प्रेमचंद पाल, रामकुमार चौबे, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, विवेक रस्तोगी, अनुज वशिष्ठ, राजकुमार सोनकर, महेन्द्र प्रधान, गंगाराम प्रधान, ललित प्रधान, कौशल प्रधान, संदीप प्रधान, सुरेश प्रधान, सुनील प्रधान, पार्षद समीर चौहान, सचिन त्यागी, अजय भारती, रविन्द्र, जगपाल, अनुज वशिष्ठ, प्रमोद दीक्षित, डॉ. बीर पाल सिंह, डॉ. रामचंद्र, डॉ. धनपाल, डॉ. सुनील मावी, सुनील वर्मा, योगेश, सनोज, राजदीप, अमरीश चपराना, विनोद गुर्जर, पप्पू गुर्जर, आयुष चपराना, ललित मोरल, अमित भड़ाना, सुमित भड़ाना, रजनीश पंवार, अरुण नागर, अंकित विकल, प्रदीप चपराना, डॉ. संदीप, नवीश कसाना, हर्षित गोयल, नरेंद्र विकल, अमरीश कोरी, अनिल राज कौशिक, वीर सिंह सैनी, राजकुमार मांगलिक, रविन्द्र डांगी, अमित शर्मा, जोनी तितोरिया, प्रवीण अरोराडॉ. मंजू सेठी, ममता त्यागी, मीनल गौतम, पूनम शर्मा, ममता मित्तल, मंजू तोमर आदि मौजूद रहे।

Related posts

रालोद ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

राज्य स्तरीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

श्री हनुमान मंदिर मैं सुंदरकांड और हनुमान चालीसा और बजरंग बान का पाठ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News