मेरठ: शिवांगी संगीत महाविद्यालय में बुधवार को शास्त्रीय संगीत की एक मासिक बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें नवांकुर छात्रों ने कथक की मनमोहक प्रस्तुति दे सभी को मंत्रमुग्ध करने का काम किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशिका ऋचा शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। उसके बाद रुचि बलूनी ने सभी का स्वागत किया।
नन्ही कलिकाओं ने कृष्ण के सुदंर भावों को तीनताल के माध्यम से व्यक्त किया। बाल कलाकारों ने कथक नृत्य के अंतर्गत तिहाई और शुद्व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
हस्तक एवं पैरों के संचालन द्वारा वर्णिका ने मुकुट पर वारी जाऊ नागर नंदा गीत पर प्रस्तुति दी। श्रेया व नेहा ने गायन राग में जौनपुरी की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राजा बलूनी, फारुख, फराज, प्रेरणा आदि मौजूद रहे।