70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 मेरठ द्वारा आयोजित संयुक्त र्वााक प्रशिक्षण शिविर- 263 एवं 270, 70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0, मेरठ
मेरठ- 70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय (01 फरवरी से 03 फरवरी 2021) एवं पॉच दिवसीय (01 फरवरी से 05 फरवरी 2021) प्रिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी- 263 एवं सी0ए0टी0सी- 270 के दूसरे दिन प्रातः पी0 आई0 स्टाफ द्वारा कैडेटस् को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया गया। सूबेदार संजीव कुमार के नेतृत्व में हवलदार हरविन्दर उत्तम ने कैडेट्स को .22 राईफल से फायरिंग करने का तरीका सीखाते हुए अभ्यास कराया। हवलदार घार सिंह ने कैडेटस् को फासले का अनुमान लगाने का तरीका सिखाते हुए अभ्यास कराया। हवलदार टी श्रीनिवाससुल्लू ने कैडेट्स को फौज में इस्तेमाल होने वाले दूरसंचार के उपकरणों के विय में अवगत कराया। हवलदार सुभा चन्द ने कैडेट्स को आर्मी में प्रयोग किये जाने वाले परम्परागत चिन्ह्में के विय में विस्तार से अवगत कराया। लांस हवलदार रणजीत सिंह ने कैडेट्स को 7.62 एम एम राईफल को खोलने एवं जोडने का प्रिक्षण दिया। कैप्टन अवधे कुमार ने कैडेटस् को नागरिकता एवं उसके प्रकार और आर्दा नागरिक के कर्तव्यों से अवगत कराते हुये एक आर्दा नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। सी0ए0टी0सी0- 263 शिविर में मेरठ कॉलेज मेरठ, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं तकनीकी विवविद्यालय मेरठ, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवविद्यालय,शोभित विवविद्यालय, मेरठ, गॉडविन पब्लिक स्कूल मेरठ एवं ए0एन0एस0 जैन इन्टर कॉलेज सरधना के 190 बालक एवं बालिका कैडेट्स तथा सी0ए0टी0सी0- 270 में 73 बालक एवं बालिका कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।
मध्याह्नन भोजन के उपरान्त कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियाल ने कैम्प में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र का वितरण किया।
कैम्प में 70 यू0पी0 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल मनी धवन, कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडियाल, डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल गुरसतेन्द्र सिंह, कैम्प एडजूटैन्ट कैप्टन विक्रम सिंह, कैप्टन मानिक चन्द जैन, सूबेदार मेजर ण कुमार, सूबेदार गौरी दत्त, नायब सूबेदार नरेन्द्र सिंह, हवलदार सन्तोष कुमार, हवलदार जापान सिंह, हवलदार उदय कान्त, बी0एच0एम0 बिवजीत दास, हवलदार जगदी राज एवं नायक पाटिल दिने प्रधान सहायक अजय कुमार, वरिठ सहायक कौल गौड, राके रोन, सुरे पारार, कनिठ सहायक हिमानु यादव एवं शिवानी सजवान आदि उपस्थित रहें।