मेरठ दर्पण- मेरठ कोरोना के 46 नए केस,एमबीबीएस स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हुआ है।एक ब्रेड कंपनी का मैनेजर कोरोना संक्रमित,दिल्ली एयरपोर्ट में काम करने वाला एक शख्स भी संक्रमित,हस्तिनापुर स्कूल की एक महिला शामिल है। संक्रमित,हाउसवाइफ स्टूडेंट अधिवक्ता संक्रमित,कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2333 पहुंचा।कोरोना से आज 1 और मौत हुई है।35 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हुई है।कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 94 पहुंचा। आज 30 लोगों ने दी कोरोना को मात।
कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1927 हुआ।
मेरठ में अब 312 एक्टिव केस हैं।