मेरठ-
मेरठ में एक शिक्षक ने प्रिंसिपल को गिरा गिरा कर पीटा। प्रिंसिपल की पिटाई की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब दबंग शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज का है ।शिक्षा के मंदिर में जहां बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। वही शिक्षकों ने मर्यादा और नियम कानून को ताक पर रखकर प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर डाली। आप देख सकते हैं कि किस तरह से शिक्षक ने हरेंद्र नाम के प्रिंसिपल की बेरहमी से पिटाई कर डाली। दरअसल शिक्षक प्रिंसिपल पर वरिष्ठता सूची में नाम भेजने का दबाव बना रहा था ।लेकिन जब यही बात प्रिंसिपल ने नहीं मानी तो शिक्षक ने अपना आपा खो दिया और स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल को गिरा गिरा कर पीटा। कुछ लोगों ने साजिश के तहत इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।वहीं कुछ लोग बीच बचाव में आए और उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता भी कराया ।हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और अब आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।