बिनौली- क्षेत्र के बुढेडा गांव में रविवार को पूर्वजों का मान बढ़ाने के लिये समाजसेवी प्रवीन उर्फ कालू गुर्जर ने अपने आवास पर स्मृति स्थल बनवाकर अपने दादा व दादी की मूर्ति स्थापित की।
स्मृति स्थल पर प्रातःकाल पंडित किरणपाल के निर्देशन में विधिवत यज्ञ सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत समाज सेवी प्रवीन उर्फ कालू गुर्जर ने स्मृति स्थल पर अपने दादा स्व. भुल्लन सिंह व दादी स्व. सुख देवी की मूर्ति स्थापित की। मूर्ति स्थापना के उपरांत ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर ग्राम प्रधान कृष्णपाल चौधरी ने कहा कि स्व. भुल्लन सिंह ने समाज सेवा के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने हमेशा दीन दुखियों की मदद की। प्रवीन उर्फ कालू द्वारा उनकी मूर्ति स्थापना करना प्रशंसनीय कार्य किया है। मूर्ति स्थापना के बाद आयोजित भंडारे में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जयराम सिंह, जयकर्ण सिंह, बिल्लू प्रधान, रविन्द्र सिंह, किरणपाल दरोगा, जयप्रकाश, तेजपाल सिंह, महेश चौधरी, रवि चौधरी, इंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।