गुर्जरों ने किसान आंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन
बिनौली- भाजपा के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा किसान आंदोलन दिल्ली में किसानों साथ बदसलूकी व अभद्रता करने से गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया है। रविवार को कमाला गांव में गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक आयोजित कर विधायक के कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा की। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुये गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली पर पहुचने का ऐलान किया है।
बैठक में पूर्व चेयरमैन महिपाल भेड़िया ने कहा कि गुर्जरों का इतिहास है कि उन्होंने मुगलों के साथ लड़ाई लड़ी अंग्रेजो के छक्के छुड़ाए, लेकिन लोनी विधायक ने किसानों के साथ बदसलूकी व अभद्रता करके गुर्जर बिरादरी बदनाम करने का कार्य किया है विधायक के इस कृत्य से समाज के लोग बेहद शर्मिदा है। उन्होंने लोनी विधायक के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया और किसानों के आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली में भारी संख्या में पहुचने का ऐलान किया।
बैठक की अध्यक्षता ओमकार गुर्जर व संचालन श्रीनिवास पंडित ने किया। बैठक में सुभाष प्रधान, राजू गुर्जर, मुकेश गुर्जर, सच्चेराम, बिजेय, कालू, डॉ. सुभाष, विकास, नरेश, पप्पू, नकुल, सचिन आदि सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे।