मेरठ- डी न कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सम्राट मलिक को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद मेरठ आगमन पर अनेकों स्थान पर स्वागत किया गया स्वागत की श्रंखला में चौधरी चरण सिंघ विश्वविद्यालय,समाजवादी पार्टी कार्यालय, फ़ेज़ ए आम कॉलेज, रजबन स्थित संता केंद्र पर छात्रों व पार्टी के नेताओ में विशेष उत्साह देखा गया छात्रों का कहना है कि युवजन सभा के प्रदेश नेतृत्व के रूप में पहली बार एक सक्रिय छात्र नेता को सम्मान दिया गया है प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर सम्राट मलिक ने बताया कि उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में शिक्षा व्यवस्था मैं वांछित परिवर्तन व बेरोजगारी की समस्या प्रमुख रूप से रहेगी मलिक ने जोर देकर कहा बेरोजगारी में मेरठ भारत में दूसरे नंबर पर है मेरठ का यह कलिंक़ मिटाना उनके लिए चुनौती होगा और वह संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से बराबर यह दबाव बनाएंगे कि बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए समाजवादी सिद्धांतों को लागू कर रोजगार सृजित किया जाएं मेरठ के छात्र नेता सम्राट मलिक के मनोनयन को एक सकारात्मक रूप में इसलिए भी देख रहे हैं कि सम्राट मलिक को सभी वरिष्ठ समाजवादियों का आशीर्वाद मिला हुआ है तथा सक्रियता में डी न कॉलेज ही नहीं जिले के सभी डिग्री कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर सम्राट मलिक का विशेष प्रभाव है स्वागत में जिला अध्यक्ष राजपाल चौधरी ,पूर्व विधायक ग़ुलाम महोमद, वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल ,जिला सचिव प्रभात शुक्ला, मानव अश्वनी मोरल, डी ऐन कॉलेज के महामंत्री शोईब अली, अशरफ़ चौधरी, विपिन मनोटिया ,हरी, भूसन खटिक, संजीव यादव आदि लोग शामिल रहे।
previous post