मेरठ- द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स डवलपमेंट सोसाइटी ने उत्साह के साथ मनाया देश का 72 वा गणतंत्र दिवस।
मोदीपुरम स्थित द्रोणाचार्य शूटिंग रेंज पर चल रही चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में आज यूपीएसआरए के संयुक्त सचिव अरुण सिंह व दीपक विहान ने ध्वजारोहण किया।
रेंज में उपस्थित सभी लोगो ने ध्वजारोहण में भाग लिया और राष्टगान किया।
अरुण सिंह ने सभी शूटरों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अंकुर सिंह,विपिन राणा,राहुल राजोरा,आदर्श चौधरी,विपिन दांगी,हसन मलिक,आदित्य शर्मा,आचार्य शरद कृष्ण शर्मा सहित सेकड़ो शूटर उपस्थित रहे।
next post