जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, सभी को दिलाया गणतंत्र दिवस का संकल्प
मेरठ- जनपद में आज देश का 72वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कलेक्ट्रेट में प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी व निष्ठा से निभाये व यहीं अमर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी व उनके सपनो का भारत बनाने में सहायक होगा। उन्होने सभी को गणतंत्र दिवस का संकल्प भी दिलाया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरठ एक क्रांतिधरा है तथा आजादी की लड़ाई का प्रारंभ इसी धरती से हुआ। उन्होने कहा कि संविधान ने हमें मौलिक अधिकार व कर्तव्य दिये है लेकिन हम सबको अपने अधिकारो के साथ-साथ कर्तव्यों का बोध भी होना अत्यंत आवष्यक है। उन्होने कहा कि भारत का संविधान विष्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है इसमें सभी को समानता व स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौम्या गुरूरानी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण व विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।