मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलमेरठ

तीसरे दिन बागपत के शूटर ने बनाई बढ़त

मेरठ – मोदीपुरम पल्हेड़ा स्थित द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स डवलेपमेंट सोसाइटी व क्रीड़ा भारती मेरठ के तत्वाधान में चल रही तीसरे दिन द्रोणाचार्य शूटिंग प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन करीब 300 शूटरों ने प्रतिभाग किया।

ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में पहली बार .22 बोर 25 मीटर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
आज तीसरे दिन प्रतियोगिता में पहुचे अंतराष्टीय शूटर फारूक अली ने आयोजित प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
राहुल राजोरा ने कहा कि कोरोना काल मे काफी लम्बे अन्तराल के बाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है जो अच्छी पहल है।
आज प्रतियोगिता में आज दिल्ली,पानीपत,रुड़की,बागपत,शामली,बिजनोर, बुलन्दशहर,गुड़गांव,आगरा आदि जिलों से खिलाड़ी पहुचे।
आईएसएसएफ एयर पिस्तौल चिराग शर्मा 581, पवन 578,खुशी तोमर 576।
आईएसएसएफ राइफल में अर्जुन चौधरी 590,
हिमांशु तालियान 587,
कृष्णा शर्मा 582 स्कोर किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर सिंह,विपिन राणा,दीपक विहान,मोहमद फैजल,चोधरी अदनान,अमोल प्रताप सिंह,नीतू श्योराण,हसन मलिक,जोनी,अंशुल,विक्रांत तोमर, सिम्पल, रुचि,शाहरुख,आचार्य शरद कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

इन्फ्लुएंस ऑफ़ कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग ऑन मैकेनिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस” के विषय पर वेबनार का आयोजन

कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस की ड्रोन से नजर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना: फ्री तेल,दाल और नमक की घोषणा ,गरीबों के लिये राहत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News