मेरठ – शास्त्री नगर नई सड़क स्थित शुभ योग स्टूडियो द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिन का फ्री ट्रायल रहेगा। शुभ योग स्टूडियो में वरिष्ठ नागरिकों , महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष बेच बनाये गए हैं। शास्त्रीनगर में रहने वाले ओडी राजपूत की बेटी शुभांगिनी राजपूत ने बताया शुभ योग स्टूडियो में योग के साथ साथ नेचोरोपेथी, रेकी, कैफ़े वेदा , साउंड हीलिंग , मंत्रा हीलिंग आदि की कक्षाएं चलाई जाती हैं। शुभांगनी योग के प्रति लोगो जागरूक भी कर रही हैं।
शुभांगनी ने बताया की गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभ योग में दो दिन का फ्री ट्रायल रहेगा, जिसमें इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अनेक योग कराए जाएंगे। यहाँ प्रत्येक विषय से जुड़े प्रमाणित विशेषज्ञ रहेंगें। यहाँ योग के लिए पतंजलि द्वारा प्रमाणित सुरेंद्र पाल, जुम्बा एवं एरोबिक्स के लिए सुधांशु सक्सेना , कैफ़े वेदा मिट्टी के बर्तनों में तैयार किये आहार के लिए नीतू सिंह रहेंगी।
previous post