मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ में मिस्टर एंड मिस यू पी का हुआ आयोजन

मेरठ- एम एल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा होटल मुकुट महल में मि एंड मिस यू पी 2021 ओर यू पी गॉट टैलेंट सीजन 10 का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन राहुल प्रमुख व कमलजीत सिंह गुर्जर (समाजसेवी) ने रिबन काटकर व तान्या सिंघल ओर सगुन सिंघल ने दीप प्रवज्जलित कर किया | जिसके बाद दिल्ली, मुज़फ्फरनगर, गाजियाबाद, जयपुर, हरिद्वार, बिजनौर, हापुड़, गुड़गांव, ओर मेरठ से आये डांस, सिंगिंग ओर मॉडलिंग के प्रतिभागियो ने एक से बढ़कर एक टैलेंट दिखाया जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा । डांस के जज चिराग, हर्ष कुमार व दिशांत अग्रवाल रहे व सिंगिंग के जज स्नेहा गुप्ता, अंकित गौतम व अमित जैन व मॉडलिंग के जज लीज़ा ओर स्नेहा चौहान ने किया |

 

फैशन डिजाइनर वसीम साहिल, मो जावेद, ज़ाहिद व अज़रा रही, शोजटॉपर विजय ठाकुर, साक्षी लाकरा व तान्या सैफी रही, मेकअप आर्टिस्ट नेहा पूरी, बरखा व मोनिका यादव रही, कार्यक्रम में राज सक्सेना, अंजू शर्मा,प्रिया शर्मा, दीपक कुमार, बॉबी राज, डॉ फकरे आलम खान विद्यासागर, सचिन नामदेव, सार्थक, प्रणव झा, अभिषेक, नेहा,फारूक चौधरी, गौरव, वी आर, सनी देशी ब्रो, नीलम, अर्शी कुरैशी, अनस अंसारी, ज़ाकिर मलिक, काशिफ़ रजा, विशाल त्यागी,विशाखा जैन, भूमित खत्री, शिवाली पाठक,भावना यादव, दीपक पुंडीर, विजय बहादुर, शिमला सागर,यशु अग्रवाल, सोनू जैनवाल, आदि को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का संचालन माही वर्मा व विशाल चौधरी ने किया | आयोजक प्रबन्धक रोहित कुमार लिसाड़ी व नैना गुलाटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ओर बताया की अगला शौ मि एंड मिस इंडिया 2021 वीनस गार्डन में 13 फरवरी को आयोजित किया जायेगा जिसमे मुंबई से कई मशहूर ऐक्टर सिरकत करेंगे, कार्यक्रम को सफल बनाने में सारंग गुप्ता, शिवम सैम, रविकांत रोजवाल, सलमान सलमानी आदि का अहम योगदान रहा।

Related posts

डिजिटल युग में डाटा की गोपनीयता: एक वरदान या एक अभिशाप” विषय पर राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

महायज्ञ की पूर्णाहुति में राष्ट्र कल्याण की कामना

मेरठ में कोरोना से तीन की मौत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News