आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला मेरठ द्वारा सर्व धर्म एकता की नई मिसाल कायम करते हुए जिला अध्यक्ष डाॅ एहकाम खान की औसाफ़ नर्सरी सेंट्रल बैंक के सामने कस्बा शाहजहाँपुर किठौर में ईद मिलन का सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सिख धर्म, ईसाई धर्म, जैन धर्म, आदि के साथियों ने ईद के पावन अवसर पर एक साथ ईद मुबारक कि खुशियों मे सहभागिता निभाई साथी ही पहली बार जिला कार्यकारिणी के सभी साथियों का आपस मे मिलना हुआ और सभी का परिचय हुआ तथा पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा हुई जल्दी ही सभी विधानसभाओ में कार्यकरणी बनाई जायेगी। जिसमे
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आप मेरठ
जिला अध्यक्ष डॉ अहकाम,जिला महासचिव डॉ०शारिक,उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम,सरदार मदन सिंह मान एडवोकेट (सिख),सोहन सिंह (सिख),ईमानवेल फ्रांसिस(ईसाई),डॉ० विशाल जैन,सचिव डॉ० सबाहत,राजेन्द्र जैन,बलजीत सिंह (सिख),कार्यकारणी सदस्य जैकब फ्रांसिस (ईसाई समाज),गुरप्रीत सिंह(सिख),सिवालखास विधानसभा रिक्की फ्रांसिस
किठौर विधानसभा दलजीत सिंह(सिख),अरविंद सिंह(सिख),कैन्ट विधानसभा रवि वाल्टर(ईसाई),डॉ गुरमिंदर सिंह D.N.Y,प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रभारी जिला मेरठ)
previous post