शामली एस0 पी0 विनीत जायसवाल द्वारा रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शांति सुरक्षा के द्रष्टिगत फ्लैग मार्च कर लॉक डाउन की स्थिति का लिया जायजा।रक्षाबंधन त्योहार शांति पूर्वक कराने हेतु शामली शहर में फोर्स से साथ किया फ्लैग मार्च।फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक,नगर क्षेत्रा धिकारी ,प्रभारी कोतवाली शामली मय फोर्स के मौजूद रहे।जनपद में रक्षाबंधन पर्व को सकुशल सम्पन कराए जाने हेतु अधिकारियों ने फोर्स के साथ शहर के सवेदनशील इलाको मोहल्लों भिक्की मोड़,बड़ी माता मंदिर,श्री राम कॉलोनी,गोशाला रोड,कलन्दर शाह,बनखंडी,गुलशन नगर,तैमूरशाह, सलेक बिहार,विश्वकर्मा नगर,शहर के मुख्य बाजारों कबाड़ी बाजार,फौवारा चौक,बेंड मार्किट,अजंता चौक,बुढ़ाना रोड,हॉस्पिटल रोड,वर्मा मार्किट,मेडिसन मार्किट आदि स्थानों का मोटर साईकिल से गश्त किया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक शामली ने जनता से अपील की गई कोरोना सक्रमण काल मे अनलॉक में लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया जाना है।किसी भी लापरवाही शिथिलता नही बरतनी है।त्योहार उल्लास सौहार्दपूर्ण मनाए।भावनाओ का ख्याल रखें।लॉक डाउन अनुपालन की स्थिति सन्तोषजनक पायी गयी।फ्लैगमार्च की समाप्ति पर पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्दशो के अनुरूप कार्यवाही किये जाने को बताया गया है।
previous post
next post