मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी खेप पहुंची मेरठ

मेरठ- कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाई गई है। बुधवार को दोपहर तीन बजे वैक्सीन लेकर ट्रक मेडिकल कालेज स्थित राज्य वैक्सीन स्टोर पहुंचा। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान और संयुक्त निदेशक डॉ ज्योत्सना वत्स ने कन्टेनर रिसीव किया। 13 जनवरी को वैक्सीन लेकर मेरठ पहला कन्टेनर पहुंचा था। वैक्सीन को स्टोर रूम में 2-8डिग्री तापमान पर रखा गया। अगले दिन सहारनपुर मंडल, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए वैक्सीन रवाना की गयी।

 

मेरठ में कोरोना वैक्‍सीन की बड़ी खेप मेरठ आई है। इससे पहले 13 जनवरी को आई वैक्‍सीन की खेप समाप्‍त हो गई है। अब वैक्‍सीन की और ज्‍यादा डिमांड होने के कारण वैक्‍सीन की बड़ी खेप आई है। मेरठ मंडल में 16 तारीख को 71 फीसद वैक्सीनशन किया गया। इसमें डाक्‍टर से लेकर स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा मेरठ के आसपास के जिलों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही। हालाकि हापुड़ और बुलंदशहर में कम लोगों ने वैक्सीन लिया था। मेरठ जिले के लिए 23,500 डोज जारी की गई। इस डोज के समाप्‍त होने के बाद और डोज मेरठ में आने की योजना है।

Related posts

बी0एड0 के छात्र-छात्राओं को स्काउट/गाइड के नियमों एवं उसके इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। – डाॅ0 सुधीर गिरि

Mrtdarpan@gmail.com

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ

Mrtdarpan@gmail.com

वेद इंटरनेशनल स्कूल में ‘पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News