बागपत- मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज ग्वालीखेडा में बीएड और डीएलएड में शानदार अंकों के साथ शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर पूरे विद्यालय परिवार ने खुशी मनाई।
सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। डीएलएड के परीक्षा परिणाम पर अदिति जैन ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मुस्कान जैन 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं पूजा जैन 91 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बीएड के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पाने वाली दीपांशी सिंह ने 82% और द्वितीय स्थान पर गरिमा चौधरी ने 81% एवं पूनिया ने 80% अंक प्राप्त किये, कलिज प्रबंधक बृजपाल सिंह शास्त्री ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, शानदार अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों की मेहनत और उनके गुरुजनों का दिशा निर्देशन शामिल है।।
डा राजीव गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द उत्तम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अभिभावकों को दिया ।
इस अवसर पर बृजपाल सिंह शास्त्री रवि पवार, डॉ राजीव गुप्ता, श्रीमती शबाना संजीव कुमार संदीप सब साबरा गीता प्रवेश अरविंद ठाकुर अमरदीप ठाकुर आदि का सहयोग रहा।