मेरठ- ढाई लाख रुपए के इनामी बदन सिंह बद्दो की अवैध आलीशान कोठी पर चलेगा बुल्डोजर,
21 जनवरी को ढहाई जाएगी बद्दो की कोठी
कमिश्नर अनिता मेश्राम ने बद्दो की भाभी की अपील की खारिज, एमडीए के ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ की थी अपील, एमडीए ने पुलिस-प्रशासन से मांगी फोर्स, पंजाबीपुरा इलाके में अवैध कोठी, 22 महीने पहले पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था कुख्यात बद्दो, कुछ दिन पहले पुलिस ने की थी बद्दो की कोठी की कुर्की।