मेरठ-अक्षरधाम कॉलोनी के पास प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यालय पर ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने जटोली निवासी डोली पुत्री ओमवीर सिंह ऑटो से उतरी तभी पीछे से आ रहे दो बाइकर्स पर्स छीनकर भागे जिस कारण डोली गिर गई लड़की को गिरा देख पीछे से आ रहे बाइक चालक सागर स्वामी पुत्र बबलू व श्रीकांत पुत्र गुलबीर सिंह निवासी मछरी ने चेन लुटेरों का पीछा किया । टोल प्लाजा पर पहुंच कर दोनों की बाइक आपस में टकराई सागर और श्रीकांत ने लुटेरों से डोली का पर्स वापस छीन लिया। इस घटना को सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने देखा और तुरंत बाहर आ गए और लड़कों की मदद की पर्स में एक मोबाइल और आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट वह ₹800 नगद थे। जिसे अपने कब्जे में लिया पुलिस को सूचना देकर बुलाया पुलिस मौके पर पहुंच गई लड़की को छीना गया पर्स और उसका मोबाइल वापस लौटाया कुछ ही देर बाद इस बात से अनजान बाइकर्स लुटेरे टोल पर पहुंचे जिसे देख उनके पीछे आ रहे हैं लड़कों ने पहचाना और उन्हें पकड़ने के लिए अफरा-तफरी मच गई पुलिस भी पीछे भागी मगर उन्हें पकड़ नहीं पाई।