मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पुलिस चौकी के पास बाइक सवार लुटेरो ने युवती से छीना पर्स,लुटेरे फरार

मेरठ-अक्षरधाम कॉलोनी के पास प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यालय पर ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने जटोली निवासी डोली पुत्री ओमवीर सिंह ऑटो से उतरी तभी पीछे से आ रहे दो बाइकर्स पर्स छीनकर भागे जिस कारण डोली गिर गई लड़की को गिरा देख पीछे से आ रहे बाइक चालक सागर स्वामी पुत्र बबलू व श्रीकांत पुत्र गुलबीर सिंह निवासी मछरी ने चेन लुटेरों का पीछा किया । टोल प्लाजा पर पहुंच कर दोनों की बाइक आपस में टकराई सागर और श्रीकांत ने लुटेरों से डोली का पर्स वापस छीन लिया। इस घटना को सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने देखा और तुरंत बाहर आ गए और लड़कों की मदद की पर्स में एक मोबाइल और आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट वह ₹800 नगद थे। जिसे अपने कब्जे में लिया पुलिस को सूचना देकर बुलाया पुलिस मौके पर पहुंच गई लड़की को छीना गया पर्स और उसका मोबाइल वापस लौटाया कुछ ही देर बाद इस बात से अनजान बाइकर्स लुटेरे टोल पर पहुंचे जिसे देख उनके पीछे आ रहे हैं लड़कों ने पहचाना और उन्हें पकड़ने के लिए अफरा-तफरी मच गई पुलिस भी पीछे भागी मगर उन्हें पकड़ नहीं पाई।

Related posts

रीता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया ध्वजारोहण

आपकी निस्वार्थ चिकित्सा सेवा, समर्पण एवं त्याग ही आपको दिलाता है भगवान का दर्जा- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेक्टेश्वरा समूह

वेंक्टेश्वरा में ’’शिक्षा समानता एवं स्वतंत्रता का अधिकार’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं मानवाधिकारो के लिए जागरूकता रैली व शपथ समारोह

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News