मेरठ: नगर निगम की टीम हापुड़ अड्डा तांगा स्टैंड के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट पथराव हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी महिलाओं द्वारा पत्थर फेंके गए जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को काबू किया गया पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हापुड़ स्टैंड एसके रोड पर हाजी सहीदोदीन सड़क पर अवैध तरीके से भैंसों के कुंटे लगा रखे थे मंगलवार को नगर निगम की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची इस दौरान टीम ने सुपर प्रोविजन स्टोर के मालिक अकरम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी इस्लामाबाद से लोहे के खंती लेकर कुंडे उखाड़ दिए जिसके बाद टीम कार्रवाई कर वापस लौट गई।
शहीददीन पक्ष ने अकरम पक्ष पर चढ़ाई करते हुए मारपीट व पथराव का डाला अकरम पक्ष ने भी अपने दर्जनों साथियों को बुला लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट पथराव डिब्बे फेंके गए, इस दौरान कई लोग घायल हो गए , मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल शांत कराने का प्रयास किया, महिलाओं ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी कर दी, बवाल शांत कराने के लिए कई थानों का फोर्स व पीएसी की कंपनी बुलानी पड़ी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह का कहना है दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।