मेरठ- रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को करनावल में एक माह से चल रहे धरने पर पहुंचे। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार साम-दाम, दंड-भेद अपनाकर किसानों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। किसान अपने आंदोलन में मातृ शक्ति को भी शामिल करें। यदि महिलाएं साथ आ गईं, तो न कोई आपको तोड़ पाएगा और न ही बदतमीजी कर पाएगा।
![](https://meerutdarpan.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210119-WA0070.jpg)
यदि सरकार को किसानों के लिए बेहतर काम करने है तो चौदह दिन में गन्ना भुगतान कराए, बिजली के दाम कम कर सब्सिडी देने का काम करे। पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करे जिससे किसानों को महंगाई में राहत मिले।
![](https://meerutdarpan.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210119-WA0062.jpg)
केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में काम करते हुए किसानों को खत्म करने का काम कर रही है। यदि किसान के साथ आमजन इस आंदोलन में नहीं जुड़ा तो इसका सीधा प्रभाव आम जनता को भी भुगतना पड़ेगा। महापंचायत की अध्यक्षता चौधरी सरदार सिंह व संचालन डीपी गिरी ने किया।