मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

किसानों को तोड़ने का प्रयास कर रही है सरकार- जयंत चौधरी

 

https://youtu.be/9Gh4HFNUWbw

मेरठ- रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को करनावल में एक माह से चल रहे धरने पर पहुंचे। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार साम-दाम, दंड-भेद अपनाकर किसानों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। किसान अपने आंदोलन में मातृ शक्ति को भी शामिल करें। यदि महिलाएं साथ आ गईं, तो न कोई आपको तोड़ पाएगा और न ही बदतमीजी कर पाएगा।

पंचायत को सम्बोधित करते जयंत चौधरीकिसानों को तोड़ने का प्रयास कर रही है सरकार- जयंत चौधरी

यदि सरकार को किसानों के लिए बेहतर काम करने है तो चौदह दिन में गन्ना भुगतान कराए, बिजली के दाम कम कर सब्सिडी देने का काम करे। पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करे जिससे किसानों को महंगाई में राहत मिले।

कंकर खेड़ा बाईपास पर जयंत चौधरी का स्वागत करते रालोद नेता

केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में काम करते हुए किसानों को खत्म करने का काम कर रही है। यदि किसान के साथ आमजन इस आंदोलन में नहीं जुड़ा तो इसका सीधा प्रभाव आम जनता को भी भुगतना पड़ेगा। महापंचायत की अध्यक्षता चौधरी सरदार सिंह व संचालन डीपी गिरी ने किया।

Related posts

सेवा भारती मेरठ द्वारा सेवा भारती विभाग उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता जी असमयिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन

Ankit Gupta

अन्त्योदय कार्डधारको को होगा निःशुल्क चीनी का वितरण-जिलाधिकारी

Ankit Gupta

त्यागी समाज द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर डॉक्टर सोमेंद्र तोमर को दिया समर्थन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News