मेरठ-थानाध्यक्ष मैडिकल प्रमोद कुमार गौतम मय पुलिस टीम के जाग्रति विहार एक्सटैंसन के पास चैकिंग कर रहे थे तभी कीर्ति पैलेस की तरफ से 02 मोटरसाईकिल पर सवार बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया, किंतु पुलिस द्वारा रोके जाने पर दोनों बाईकों पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी, आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये और उनके 03 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये । पुलिस द्वारा फरार बदमाशों की काम्बिंग की जा रही है । घायलों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार/घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।
पूछताछ का विवरणः-
घायल बदमाशों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर गोला कुँआ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ऊन व्यापारी से लूट करने के लिए जा रहे थे। दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होने अपने साथी दिल्लू उर्फ दिलशाद, जो ठेला चलाने का काम करता है,की सूचना पर उक्त व्यापारी को लूटने की योजना बनाई थी । इसके अलावा इन बदमाशों द्वारा थाना टीपीनगर क्षेत्र के बडे टायर व्यवसायी को भी लूटने का इरादा था । जिसकी सूचना उक्त व्यपारी के यहाँ पूर्व में काम करने वाले हसनैन उर्फ हननैन ने दी थी । जिसके लिए इन बदमाशों द्वारा करीब 25 दिनों से उक्त दोनों व्यापारियों की रेकी की जा रही थी। बदमाशों द्वारा दोनों व्यवसायियों के दुकान पर आने का समय एवं दुकान से वापस घर जाने के समय पर यह लोग स्कूटी और बाईक से पीछा करके उनके आने जाने का रास्ता व समय आदि पर निरंतर निगाह रख रहे थे। जिसमें टायर व्यापारी के यहाँ पर पूर्व में काम करने वाले हसनैन ने उनके यहाँ काफी रुपया मिलने की सूचना इस गैंग को दी थी ।
इस गिरोह का सरगना दानिश पुत्र खालिद है, जो बिना पढ़ा लिखा है। उसने इन लूटों को अंजाम देने के लिए अलग-अलग समय पर स्कूटी ,स्पलेंडर मोटरसाईकिल ,पल्सर बाईक आदि से दोनों व्यापारियों के ठिकानों पर रेकी की थी ।इस गिरोह का इरादा दोनों व्यापारियों को सांय के समय दुकान बंद करने के बाद घर जाते समय रास्ते में रोककर लूटने का था । इसके लिए इन्होने अपने एक साथी से 32 बोर की पिस्टल एवं तमंचे भी मंगा लिए थे। इसके लिए पूरा गिरोह एकदम तैयार था किंतु पुलिस की लगातार गश्त,चैकिंग के चलते ये बदमाश अपनी योजना को अंजाम नहीं दे पा रहे थे इसलिए इन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए माधवपुरम क्षेत्र में स्कूटी सवार एक व्यक्ति से तमंचे के बल पर मोबाईल लूट लिया था ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. दानिस पुत्र खालिद कुरैसी निवासी इत्फाक नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ (घायल/गिरफ्तार)।
2. रिजवान पुत्र जहीरुद्दीन मेवाती निवासी इत्फाकनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ (घायल/गिरफ्तार)।
फरार अभियुक्तगण के नाम व पतेः-
1. हसीन पुत्र उमर निवासी खजूरवाला पेड़ श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ ।
2. हसनैन उर्फ हननैन पुत्र इकरामुद्दीन निवासी बाँसों वाली गली तारापुरी थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ ।
3. दिल्लू उर्फ दिलशाद पुत्र फकरु निवासी खुशहालनगर तीस फुटा रोड थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः-
1.एक मोबाईल फोन MI कम्पनी थाना ब्रहमपुरी से लूटा गया ।
2.एक मोबाईल फोन VIVO कम्पनी थाना खरखौदा से लूटा गया ।
3.एक मोटरसाईकिल स्पलेंडर प्लस नं0 DL-7-SE-4050 ।
4.एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस ।
5.एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस ।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 60/2020 धारा 392/411 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 686/2020 धारा 392 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 9/2021धारा 392 भादवि थाना मैडिकल ।
4. मु0अ0सं0 27/2021 धारा 307 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 28/2021 धारा 3/25/27 आमर्स एक्ट थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 29/2021 धारा 3/25/27 आमर्स एक्ट थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।