सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद…….
लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीट के लिए होने वाले चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा के दस प्रत्याशियों ने विधान भवन में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अपना पर्चा भरा। इसके बाद विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, सुरेंद्र चैधरी व धर्मवीर प्रजापति के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी सेवानिवृत्त आइएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को होना है।