आयुक्त राजस्व परिषद ने वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से की घरौनी व वरासतो के कायों की समीक्षा
मेरठ – राजस्व परिषद लखनऊ की आयुक्त व सचिव मनीषा त्रिघटिया ने आज वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से प्रदेश में चलाये जा रहे घरौनी के कार्यों व वरासतो के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि घरौनी के कार्यों में उ0प्र0 की टीम बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि आगामी 20 जनवरी 2021 को वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सर्वे आफ इंडिया व जनपदीय अधिकारियों का प्रषिक्षण कराया जायेगा। उन्होने निर्देेषित किया कि वरासत के दर्ज दावे और आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाये साथ ही लेखपाल सर्किल की मैपिंग भी ठीक कराये।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद के 672 ग्रामों में ड्रोन सर्वे किया जाना है जिसमे से अभी तक 202 ग्रामों में ड्रोन सर्वे किया जा चुका है। जनपद में 08 मार्च 2021 व 24 अप्रैल 2021 तक जिन ग्रामों का ड्रोन सर्वे पूर्ण होकर संबंधित फार्म संषोधन उपरांत पूर्ण रूप से प्राप्त हो जायेगा, उन ग्रामो के ग्रामवासियों को घरौनी वितरण की जायेगी।
इस अवसर पर आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम, जिलाधिकारी के0 बालाजी, अपर आयुक्त रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, उप जिलाधिकारी मेरठ संदीप भागिया, मवाना कमलेश गोयल, सरधना अमित कुमार भारतीय उपस्थित रहे।