मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी ने किया जनपद में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम से वाकथान रैली को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

 

मेरठ- जिलाधिकारी मेरठ के0 बालाजी ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ पर राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा रंगीन गुब्बारों का गुच्छा आसमान में छोडकर सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश जन-जन को दिया गया। कार्यक्रम में एनसीसी/एनएसएस के कैडेट्स एवं यातायात पुलिस की ट्रैफिक एंजेल्स सहित लगभग 250 लोगों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी तथा सड़क सुरक्षा प्रचार रथ एवं वाकथान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 17 फरवरी तक मनाया जायेगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ दिनेश कुमार ने बताया कि वाकथान रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा प्रिन्टिड टी-शर्ट एवं कैप वितरित किये गये। वाकथान करते हुए सभी प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के सम्बन्ध में नारे लगाये गये तथा पम्पलेट वितरित किये गये। वाकथान की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म अल्प आहार वितरित किया गया। प्रचार वाहन द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर ऑडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


वाकथान का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम से ईव्ज चैराहा तक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। मंच का संचालन मुख्य यातायात प्रशिक्षक, मिशिका सोसाईटी सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) अजय कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक (यातायात) जे0के श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्टेट चन्द्रेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह, एआरटीओ श्वेता वर्मा, आरएसओ आले हैदर, अमित नागर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

डॉ. अमित गिरी का मेरठ पहुंचने पर हुआ स्वागत

Ankit Gupta

भाजपा किसान सम्मेलन की तैयारी

सूचना के अधिकार को और अधिक पारदर्शी एवं उसकी जवाबदेही तय करने की आवश्यकता है: एडीशनल सेशन जज

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News