मेरठ। दो मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाला 70 वर्षीय दरिंदा शमीम मेहमानवाजी में रिश्तेदारी में चला गया। वहां पर रिश्तेदारों को भी नहीं पता चला कि जिसकी वो खातिरदारी कर रहे हैं वह दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी कर उनके घर रूका हुआ है। आरोपी शमीम को जब पुलिस ने पकड़ा तो इसका खुलासा हुआ। रिश्तेदारों के सिर भी शर्म के मारे झुक गए।
बता दे कि थाना टीपी नगर क्षेत्र में गुरूवार को 8 वर्षीय और 6 वर्षीय बालिका खेलते हुए पडोसी शमीम खान के घर पर चली गयी थी। जहां पर शमीम ने दोनों बच्चियों के साथ दरिदंगी की थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने फरार आरोपी शमीम को घटना के मात्र 14 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। थाना टीपीनगर एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि थाना पर पाँक्सो एक्ट की घटना का आरोपी अभियुक्त शमीम उपरोक्त को मात्र 14 घन्टे मे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पीड़ित दोनों बच्चियां उसके पडोस में ही रहती हैं। दोनों ही उसके सामने खेलती रहती थी। गुरूवार को भी दोनों ही बच्ची मेरे घर के पास खेल रही थी। उसके बाद आरोपी के मन में बुरा ख्याल आ गया। उसने दोनांे बच्चियों को बहला-फुसलाकर घर में बुला लिया। आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गयी। उसे अपनी गलती का पछतावा है। वहीं जिन रिश्तेदार के यहां आरोपी रूका हुआ था उन्होंने भी आरोपी से किसी प्रकार का नाता नहीं रखने को कहा है।