मेरठ: सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने अपने आवास पर ईद उल अजहा की नमाज अपने परिवार के साथ अदा की जिसमें देश के लिए तरक्की ओर इस कोरोना महामारी से निजात पाने की भी दुआ की गई और देश में अमनओ अमन की दुआ की गई नमाज के वक्त खासतौर से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया वह मास्कI भी लगाया गया नमाज पढ़ने वालों में मोहम्मद साद ,अजीब , मोहम्म मुफीज, मोहम्मद अर्शान, आदि मौजूद रहे