मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आम आदमी पार्टी की पंचायत चुनावो को लेकर सभा

मेरठ -आम आदमी द्वारा पंचायत चुनावो को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम द्वारा मेरठ आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ मे अपने वक्तव्य से नई ऊर्जा भरने का काम किया जिससे मेरठ के कार्यकर्ताओ मे पंचायत चुनाव मे जीत दर्ज कराने के जुनून की ज्वाला प्रचंड हुई । मेरठ आये आम आदमी पार्टी के केबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का भव्य स्वागत कैन्ट विधान सभा के कंकरखेडा मे किया गया जहाँ सैकड़ो क्षेत्र वासियो ने माननीय मंत्री जी को मिला पहनाकर स्वागत किया।

तथपचात अपार चैम्बर (जीमखाना मैदान) पर केबिनेट मंत्री व सभी मुख्य नेताओ का समस्त प्रकोष्ठ व कमेटीयो द्वारा भव्य स्वागत किया इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस मे केबिनेट मंत्री  राजेन्द्र पाल गौतम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा ..जिस प्रकार 2014 के बाद लगातार दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी ने नई नई सौगातो के द्वारा फ्री बिजली, विश्व स्तरीय फ्री शिक्षा, फ्री पानी, देश की सबसे बेहतर चिकित्सा फ्री ,महिला सम्मान मे फ्री यात्रा ,डोर स्टेप डिलीवरी, फरिस्ते योजना, सीसीटीवी योजना , आदि से दिल्ली की जनता को वास्तविक फायदा पहुँचाया है अब उन्ही सौगातो को उत्तर प्रदेश की जनता तक प्रचारित करके उत्तर प्रदेश मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगें और जिन सुविधाओ का लाभ आज दिल्ली की जनता ले रही है उन सभी सुविधाओ का लाभ उत्तर प्रदेश की जनता तक पहुँचाने का काम करेगें।
इस अवसर पर मेरठ प्रभारी नवाब सोनी, किसान प्रकोष्ठ दिल्ली प्रभारी गजेन्द्र चौधरी , प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमिंन्दर सिंह ,यूथ विंग के मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार पटेल ,जिलाध्यक्ष ओ पी संत व जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने अपने अपने वक्तव्य से कार्यकर्ताओ मे जोश भरने का काम किया ।
कार्यक्रम मे व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देशवीर सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, यूथ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शारिक त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ अहकाम खान, महानगर अध्यक्ष बादल मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोहर रजा सिद्धिकी, आरिफ खान,जी एस राजवंशी, सुनील सिंह, विरेन्द्र जाटव ,अनमोल, त्रिलोक सिंह, तरिकत पंवार, हेमन्त गर्ग, रियाज खान ,संजय जोशी, चाँद खान, अय्यूब कस्सार, फारूख किदवई, ब्रजेश प्रधान,डा0 सुशील ,अमित रामराज, अमित बांगडी, दीपक राईन, सुभाष भारती, यासीन मलिक, उत्तर कुमार जिन्दल, रेखा रानी, रेनू, आस मोहम्मद, आदि उपस्थित थे।

Related posts

विनायक विद्यापीठ में 2023 के स्वागत पर महा यज्ञ का आयोजन

Ankit Gupta

छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, कई राउंड फायरिंग, 2 गुटों में जमकर हुआ विवाद

Ankit Gupta

सांसद ने किया मेघावी छात्र का सम्मान

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News