मेरठ- मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर पल्लवपुरम नगर निगम वार्ड 57 के कर्मचारियों को पार्षद विक्रांत ढाका ने गरम सूट, मूंगफली ,रेवड़ी का वितरण किया। साथ में वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कहा वार्ड 57 को नंबर वन बनाना है ये संकल्प लिया। इस दौरान धर्मेंद्र चौहान, सतवीर गुर्जर, संदीप कश्यप, विजय भाटिया, डॉ विजय शर्मा, मनोज शर्मा, सुपरवाइजर राजेश सूद आदि मौजूद रहे।