इतनी विभिन्नताएं होने के बाद भी पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का कोई सानी नहीं- डॉ0 सुधीर गिरि
मेरठ। लौहडी के पावन अवसर पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में आज धूमधाम से लौहड़ी पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद सभी ने गुड, पके चावल, तिल, मक्का के दाने, गजक अग्नि को अर्पित करते हुए अग्नि शिखा की कई परिक्रमा करते हुए लौहड़ी की प्रार्थना ’’सुन्दर मुन्दरिये हो,’’ तैरा कौन विचारा हो के साथ की। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने सभी को लौहड़ी की शुभकामनाऐ देते हुए इसको सर्वधर्म का त्यौहार बताया। कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, डीन मेडिकल डॉ0 एस0सी0 गुप्ता एवं परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एस0एन0 राव, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार आशुतोष दिक्षित, डॉ0 राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ0 अलका सिंह, अरुण गोस्वामी, एच0आर0 हैड शिवशंकर, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, मोहित कुमार, मोहित झा, अमित फ्रांसीस एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।