मेरठ : कोरोना वैक्सीन मेरठ पहुँची, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेरठ पहुँची वैक्सीन, मेडिकल कॉलेज एड़ी ऑफिस के पास बनाया गया है राज्य वैक्सीन भंडार केंद्र, मेरठ और सहारनपुर मंडल के लिए पहुँची है वैक्सीन, 15 हजार 350 वॉयल पहुँची हैं मेरठ, 1 लाख 53 हजार 500 लोगों को लगेगी वैक्सीन, 13 बॉक्स में पहुँची है वैक्सीन, एक बॉक्स के 1200 हैं वॉयल, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी वैक्सीन, 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, 16 जनवरी को 1200 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी वैक्सीन।
previous post