ईद को लेकर जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेरठ- ईद का पर्व शनिवार को मेरठ जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने घरों पर ही नमाज अदा की। शाही ईदगाह और मस्जिदों पर पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिला। एक तरफ जहां शहर काजी ने लोगों से घरों पर नमाज अदा करने अपील की। वहीं दूसरी तरफ लाॅकडाउन का अनुपालन कराने के लिये सुबह से ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सडकों पर दिखाई दिये।
नोडल अधिकारी के साथ एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल ढींगरा व एसएसपी अजय साहनी के साथ एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसपी देहात अविनाश पांडे व सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह आदि सहित अन्य अधिकारी सुबह से सडकों पर राउंड लेते दिखाई दिये।