नई दिल्ली- देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 57,118 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शनिवार को 17 लाख के करीब पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 17 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। बता दें कि कुल संक्रमितों की संख्या 16,95,988 हो चुकी है। इस दौरान 764 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है। वहीं अब तक 10,94,374 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। बात करें रिकवरी रेट की, तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 64.52 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 10.86 फीसदी हो चुका है।
previous post