भारत प्रतिनिधित्व करते हुए स्वामी विवेकानन्द ने देश को वैश्विक पहचान दिलायी- डॉ0 सुधीर गिरि
मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में युवा शक्ति के प्रणेता, विश्व शान्ति एवं आध्यात्म के ब्रॉण्ड एम्बेसडर ’’युथ आईकन’’ स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर ’’वेंक्टेश्वरा युवा महोत्सव 2021’’ का शानदार शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन समेत विकसित यूरोपियन देशो में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति एवं विश्व शान्ति की जो पुरजोर वकालत स्वामी विवेकानन्द जी ने की, उसका दूसरा उदाहरण पूरे भारत में कही कोई देखने को नहीं मिलता। सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव एवं डॉ0 एना ब्राउन ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 अलका सिंह, अरुण गोस्वामी, अमित फ्रांसीस, सचिन, अंजलि शर्मा, आनन्द नागर, नेहा बंगा, कुलदीप, प्रीतपाल सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजलि शर्मा ने किया।