मेरठ- समाजवादी पार्टी के छात्र नेता प्रदीप कसाना के नेतृत्व में 100 से अधिक छात्र जिलाधिकारी को किसान के विरोध में लाए गए बिल, गैस सिलेंडर में सब्सिडी बंद होने, बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में, एससी एसटी के छात्रों को जीरो शुल्क प्रवेश देने को लेकर आए थे ज्ञापन देने,उसके बाद आपस में भीड़ गए छात्र ग्रुप,इस दौरान आपस में जमकर मारपीट ओर बेल्ट चली,छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़ने से मची अफरातफरी।