मुजफ्फरनगर जनपद में ईद त्यौहार एवं लाँकडाउन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा त्यौहार एवं लाँकडाउन के दृष्टिगत क्षेत्र में लगायी गयी डियूटीयो का निरीक्षण किया। साथ ही ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की। डियूटी में तैनात पुलिस बल को लगातार भ्रमण करते हुए सतर्कता के साथ डियूटी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बाहर सड़को पर घूम रहे लोगों से अपील की कि वह अपने घरों से बाहर न निकले। लाँकडाउन के नियमों का पालन करें एवं ईद के पर्व की नमाज घर में अदा करें।