मेरठ दर्पण- मेरठ बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी तुषार सिंह 3×3 भारतीय नेशनल केम्प जो 15 जनवरी से बेंगलोर में आयोजित होने जा रहा है के लिये हुआ चयनित । केम्प के उपरांत टीम फरवरी माह में चीन में आयोजित 6 एशियन बीच गेम्स में हिस्सा लेने के लिए जाएगी। यह जानकारी भारतीय बास्केट बॉल संघ के सचिव चंद्रमुखी शर्मा ने उत्तरप्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव भूपेंद्र शाही को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। यह मेरठ बास्केटबॉल संघ के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इस अवसर पर सम्पूर्ण जिला संघ के पदाधिकारियों ने लालकुर्ती के एक रेस्टोरेंट पर तुषार सिंह को सम्मनित किया।
इस अवसर पर संघ के सह सचिव चंद्रहास यादव , अंकुर पंवार,जीत सिंह धामी, अदन मिर्जा आदि उपस्थित रहे।
previous post