मेरठ दर्पण- मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ की एक मीटिंग बृजेश त्रिवेदी प्रभारी एवं संयोजक मेरठ सहारनपुर आगरा के आदेश के अनुसार सूक्ष्म दास जिला महासचिव के आवास पर गांव कोकड़ा अमित विहार मुजफ्फरनगर में किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ उमाशंकर प्रदेश उपाध्यक्ष, लव कुश अमरोहा चुनाव प्रभारी, गुलजार चौहान स्टेट कोडिनेटर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रदीप राणा, सुधीर लांबा प्रदेश सचिव ,वीरपाल कोडाना वाले प्रदेश सचिव, प्रदीप कश्यप शामली अध्यक्ष उपस्थित रहे बैठक में आये अतिथियों को शॉल व पटका पहनाकर फूलों के हार द्वारा सम्मान किया और अपने अपने विचार रखने को कहा जिसमें मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष रामवीर बर्मन, शहर अध्यक्ष अफसाना अंसारी, अशोक गौतम, अनिल कुमार, समुंदर ,आनंद कुमार ,बालेंद्र, रुपैया दिलशाद आदि ने सभा में अपने अपने विचार रख कर सभा को संबोधित किया।