मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भाजपा नेता विनीत शारदा पहुचे पीड़ित सर्राफा व्यापारी के घर

मेरठ- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा एल ब्लाक स्तिथ शास्त्री नगर विष्णु ज्वेलर्स के यहाँ पहुँचे जिनके यहाँ 15 दिन पहले लाखों रुपये की डकेती की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था, भाजपा नेता विनीत शारदा ने पीड़ित सर्राफ़ा व्यापारी के परिवार की सभी बातें सुनकर नौचंदी थाने के थानाध्यक्ष को वही बुलाया ओर इंस्पेक्टर से पूछा आज 15 दिन से ज़्यादा हो गये अभी तक अपराधी डकैत मय माल के क्यों नहीं पकड़े गये हे इतना वक़्त हो गया जिस कारण सर्राफ़ा व्यापारी सहित व्यापारी वर्ग में ख़ौफ़ का महोल बना हुआ है भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने इंस्पेक्टर को साफ़ लफ्जो में कहाँ मुझे बहुत जल्दी अपराधी मय माल के गिरफ़्तार चाहिये अब ज़रा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी यह सपा बसपा की सरकार नहीं हे भाजपा की सरकार है भाजपा की सरकार में व्यापारी की सुरक्षा की गारंटी ही हमारा परमकर्तव्य हे यह मेरा ग्रह ज़िला हे मुझे मेरठ में अपराध नहीं चाहिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ़ कहना हे प्रदेश में अपराधी जेल में या यमराज के पास या अपराधी को उत्तर प्रदेश छोड़ कर जाना होगा , इंस्पेक्टर साहब आप साफ़ लफ्जो में समझ ले इस केस में आपकी व पुलिस की जो लापरवाही चल रही हे उसे बंद करे मुझे रिज़ल्ट अब अविलम्ब चाहिये देरी नहीं सब्र की सीमा होती हे वही इस दौरान नौचंदी इंस्पेक्टर ने भाजपा नेता विनीत शारदा को विश्वास दिलाते हुए कहाँ पुलिस जी जान से इस केस पर काम कर रही हे में शर्मिन्दा हूँ की इतने दिन में भी केस को खोल नहीं पाया हूँ आपको विश्वास दिलाता हूँ बहुत जल्दी मय माल के अपराधी पकड़े जायेंगे आप थोड़ा सा वक़्त ओर देने का कष्ट करे इस केस को चुनोती मान कर में हम चल रहे हे विनीत शारदा आज अपने पुराने तेवर में नज़र आ रहे थे, शारदा ने कहाँ बातों से नहीं काम से व्यक्ति की पहचान होती हे किसी भी हालात में अपराधी मय माल के पकड़ के अपनी क़ाबिलियत को जनता के सामने पेश करे उसके बाद सर्राफ़ा व्यापारी के परिवार को विनीत शारदा ने विश्वाश दिलाते हुए भरोसा दिलाया आपका केस बहुत जल्दी खुलेगा ओर साथ में आपकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी ,सर्राफ़ा व्यापारी की सुरक्षा में कोई लापरवाही ना हो इसके लिये इन्स्पेक्टर को सख़्त लहजों में विनीत शारदा ने सुरक्षा के लिए कहा है।

Related posts

सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में तीन दिवसीय लेक्चर सीरीज का हुआ समापन

नेपाल में हुई प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

मेरठ में कोरोना से आज हुई 5 मौत,196 नए मरीज मिले

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News