मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

अन्न सेवा बहुत ही पवित्र कार्य है और ऐसे कार्य निरन्तर होते रहने चाहिए- देवेश शर्मा,थानाध्यक्ष पल्लवपुरम

सेवा कार्य करते संस्था के सदस्य और एसओ पल्लवपुरम

मेरठ- संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार दुसरे हफ्ते का आयोजन आज कृष्णा प्लाजा के पास प्राचीन शिव मंदिर,पल्लवपुरम फेस वन, मेरठ में दोपहर 3 बजे किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पल्लवपुरम थानाध्यक्ष देवेश शर्मा रहे, फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा पल्लवपुरम थानाध्यक्ष देवेश शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । थानाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि अन्न सेवा बहुत ही पवित्र कार्य है और ऐसे कार्य निरन्तर होते रहने चाहिए, इससे मानवता के भाव का प्रसार होता है । इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है, प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा संकल्प का उद्देश्य यह है कि हफ्ते में कम से कम एक बार सड़कों पर रह कर जीवन-यापन करने वाले वर्ग को अन्न उपलब्ध कराया जाए, उन्होंने बताया कि आज का आयोजन डा. विशाल शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ है । समाजसेवी अश्वनी कौशिक ने कहा कि अन्न सेवा का कार्य मानवीय मूल्यों से जुड़ा हुआ है और फाउंडेशन के द्वारा यह कार्य भिन्न भिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा । फाउंडेशन के सदस्य डा. विशाल शर्मा ने कहा कि अन्न सेवा जैसे कार्य सही मायने में मानवीय सेवा है क्योंकि किसी जरुरतमंद को अन्न उपलब्ध कराना सबसे पवित्र कार्य है । इस अवसर पर देवेश शर्मा, प्रशांत कौशिक, अश्वनी कौशिक, संजीव कुमार शर्मा, डा. विशाल शर्मा, वार्ड 57 पार्षद विक्रांत ढाका, सीमा शर्मा, रुपा शर्मा, रजनीश शर्मा, कपिल देव शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, सुमित कुमार, यतीन्द्र शर्मा, बंटी शर्मा, अरुण शर्मा, मुकेश राणा, हैप्पी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Related posts

मेरठ- देशभक्ति एवं देश प्रेम से बढकर कोई वैलेन्टाईन हो ही नही सकता – डॉ0 सुधीर गिरि

Ankit Gupta

सुभारती विश्वविद्यालय की सीईओ डा.शल्या राज ‘‘सरोजिनी नायडू‘‘ अवार्ड से सम्मानित

21 मार्च को होगा गुरुनानक बाजार व्यापार संघ का चुनाव

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News